चंपावत: कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए डीएम विनीत तोमर ने लोगों से अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए आम जन को जागरूक होना होगा और अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा. इस दौरान जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस था, पर बनाया गया एक पहाड़ी गाना भी लॉन्च किया.
उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए कोविड वैक्सीन लगवाना सबसे अनिवार्य है. जनपद के सभी नागरिक अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगावाएं. उन्होंने कहा कि जनपद में ऑक्सीजन सिलेंडर, बेड आदि की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी, जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन www.cowin.gov in में कराना अनिवार्य होगा.