उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत में प्रवासियों को क्वारंटाइन करने को लेकर हुआ विवाद - dispute at Devidhura Degree College Quarantine Center

गुरुवार शाम महाराष्ट्र से आए 26 प्रवासियों को प्रशासन की देखरेख में बस से देवीधुरा कॉलेज ले जाया जा रहा था. ये सभी प्रवासी रीठासाहिब क्षेत्र के हैं. इसकी सूचना मिलते ही कई ग्रामीण कन्वाड़ बैंड पहुंचकर बस के सामने बैठ गए.

dispute-over-quarantine-of-migrants-in-champawat
क्वारंटाइन करने को लेकर हुआ विवाद

By

Published : May 30, 2020, 12:10 PM IST

Updated : May 30, 2020, 12:58 PM IST

चंपावत: जिले में महाराष्ट्र से आए प्रवासियों को देवीधुरा डिग्री कॉलेज में क्वारंटाइन करने को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया. दूसरे गांव यानी रीठासाहिब क्षेत्र के प्रवासियों को देवीधुरा में क्वारंटाइन करने से नाराज ग्रामीणों ने कनवाड़ बैंड के पास सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि इस दौरान वहां पर कुछ लोगों ने पथराव की भी कोशिश की. पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए ग्रामीणों को मौके से हटाया.

चंपावत में प्रवासियों को क्वारंटाइन करने को लेकर हुआ विवाद.

गुरुवार शाम महाराष्ट्र से आए 26 प्रवासियों को प्रशासन की देखरेख में बस से देवीधुरा कॉलेज ले जाया जा रहा था. ये सभी प्रवासी रीठासाहिब क्षेत्र के हैं. इसकी सूचना मिलते ही कई ग्रामीण कन्वाड़ बैंड पहुंचकर बस के सामने बैठ गए. तमाम मिन्नतों के बाद भी ग्रामीणों ने बस को आगे नहीं बढ़ने दिया.

पढ़ें-सीएम त्रिवेंद्र बोले- क्वारंटाइन सेंटर को न समझें होटल, असुविधा होना लाजमी

धीरे-धीरे ये विवाद बढ़ता गया. सूचना मिलते ही पाटी थाने से एसओ नारायण सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस क्षेत्राधिकारी ध्यान सिंह ने बताया कि ग्रामीणों को शांत करा लिया गया, जिसके बाद सभी प्रवासियों को कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया.

पढ़ें-लद्दाख में चीन-भारत तनाव के मुद्दे पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार से पूछे सवाल

वहीं बस में सवार महाराष्ट्र से पहुंचे प्रवासियों ने जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप भी लगाया. उन्होंने बताया कि वे 3 बजे लोहाघाट पहुंच गए थे. रात के 11:00 बजे तक जिला प्रशासन उनके रहने की व्यवस्था नहीं करा पाया. एक ही बस में 26 लोगों को बिठाकर देवीधुरा भेज दिया गया जोकि उनके गृह क्षेत्र से 60 से 65 किलोमीटर दूर है. बस में इतने लोगों के सवार होने के कारण सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं हुआ.

Last Updated : May 30, 2020, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details