चंपावत: जिले में महाराष्ट्र से आए प्रवासियों को देवीधुरा डिग्री कॉलेज में क्वारंटाइन करने को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया. दूसरे गांव यानी रीठासाहिब क्षेत्र के प्रवासियों को देवीधुरा में क्वारंटाइन करने से नाराज ग्रामीणों ने कनवाड़ बैंड के पास सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि इस दौरान वहां पर कुछ लोगों ने पथराव की भी कोशिश की. पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए ग्रामीणों को मौके से हटाया.
गुरुवार शाम महाराष्ट्र से आए 26 प्रवासियों को प्रशासन की देखरेख में बस से देवीधुरा कॉलेज ले जाया जा रहा था. ये सभी प्रवासी रीठासाहिब क्षेत्र के हैं. इसकी सूचना मिलते ही कई ग्रामीण कन्वाड़ बैंड पहुंचकर बस के सामने बैठ गए. तमाम मिन्नतों के बाद भी ग्रामीणों ने बस को आगे नहीं बढ़ने दिया.
पढ़ें-सीएम त्रिवेंद्र बोले- क्वारंटाइन सेंटर को न समझें होटल, असुविधा होना लाजमी