खटीमा: उत्तराखंड परिवहन निगम के टनकपुर बस अड्डा बदहाली की मार झेल रहा है. आलम यह है कि बस स्टेशन में इन दिनों चारों तरफ बरसात का गन्दा पानी भरा हुआ है. जिसके कारण बसों में सफर करने वाले यात्रियों एवं बस चालकों को काफी दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही बस स्टेशन की फर्स पर लगाई गई टाइलें भी उखड़ने लगी हैं. जिसकी वजह से बसों को नुकसान हो रहा है.
बस चालक भवान सिंह ने बताते हैं कि यहां जल भराव के कारण जूते चप्पल उतार कर हाथों में पकड़ कर ड्यूटी पर आना पड़ता है. इसकी बजह से हमारे पैरो में खुजली होने लगी है. इस गंदे पानी की वजह से भयानक बीमारियों की आशंका बनी हुई है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस बस स्टेशन में साफ सफाई की जाये. बस चालक कुंदन सिंह ने बताया बस स्टैंड में भरे हुए गंदे पानी की बजह से यात्रियों और चालक, कंडक्टर को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. कई बार यात्रियों को छोड़ने आये परिजन भी इस पानी के कारण गिरकर घायल हो जाते हैं.