उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुमाऊं DIG ने पहाड़ों पर बढ़ते नशे के कारोबार पर जताई चिंता - चंपावत समाचार

पहाड़ों पर विशेष तौर पर युवाओं में नशे का प्रचलन बढ़ता जा रहा है. जिसको देखते हुए डीआईजी ने स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि नशे के कारोबार में पुलिस का सहयोग दें. जिससे नशे के कारोबार को खत्म किया जा सके.

DIG Jagat Ram Joshi
पुलिस महानिरीक्षक जगत राम जोशी

By

Published : Nov 26, 2019, 6:23 PM IST

Updated : Nov 26, 2019, 7:32 PM IST

चंपावत: पुलिस महानिरीक्षक एक दिवसीय दौरे पर चंपावत पहुंचे. उन्होंने ने पहाड़ों में बढ़ते अपराधिक घटनाओं औऱ नशे पर चिंता वक्त की. इस दौरान भारत नेपाल सीमा पर आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए और अधिक प्रयास करने की बात कही.

पुलिस महानिरीक्षक जगत राम जोशी ने कहा कि पहाड़ों पर विशेष तौर पर युवाओं का नशे के प्रति प्रचलन ज्यादा बढ़ रहा है. युवा नशे के कारोबार से जुड़ते जा रहे हैं. उन्होंने स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि व नशे के कारोबार में पुलिस का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम के लिए और अधिक प्रयास करने की जरूरत है.

कुमाऊं DIG ने पहाड़ों पर बढ़ते नशे के कारोबार पर जताई चिंता

ये भी पढ़ें:पिथौरागढ़ में यात्रियों को मिली राहत, देहरादून और हिंडन के लिए हवाई सेवा शुरू

इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने जिले में अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. वहीं, कहा कि पहाड़ में दुघर्टनाओं को कम करने और जाम की समस्या से निजात के लिए अधिकरियों को सख्त निर्देश दिए. इससे पूर्व उन्होंने पुलिस लाइन में जवानों, कर्मियों की विभिन्न समस्याओं को भी सुना.

Last Updated : Nov 26, 2019, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details