पिथौरागढ़/चंपावत:डीजीपी बनने के बाद पहली बार पिथौरागढ़ पहुंचे अशोक कुमार ने जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया. पुलिस लाइन में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों ने प्रतिनिधि मौजूद रहे. मौजूद लोगों ने डीजीपी को यातायात, अवैध शराब और चरस से हो रही दिक्कतों के बारे बताया. वहीं, डीजीपी का कहना है कि साइबर अपराध को लेकर उत्तराखंड पुलिस गंभीर है.
पिथौरागढ़ दौरे पर पहुंचे पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने रविवार पुलिस लाईन सभागार में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. इस मौके पर पुलिस महानिदेशक ने लोगों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए मादक पदार्थो की अवैध बिक्री और तस्करी पर प्रभावी रोक लगाये जाने, नगर क्षेत्र में लगने वाले जाम की समस्या से निपटने की योजना बनाने, महिला एवं बाल सुरक्षा पर प्रभावी कदम उठाये जाने, कोचिंग संस्थानों पर छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाये जाने, वाहन चालकों द्वारा नशे में वाहन चलाये जाने पर रोक लगाए जाने के साथ ही साइबर अपराधों और ऑनलाइन धोखाधड़ी के बारे में समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाये जाने के लिए निर्देशित किया.
इसके साथ ही डीजीपी ने पुलिसकर्मियों की बैठक लेते हुए उनकी समस्याएं सुनी. साथ ही पुलिसिंग को बेहतर बनाने के निर्देश दिए. डीजीपी ने कहा कि बेहतरीन कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा, जबकि ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.