चंपावत: नगर पालिका द्वारा फर्नहिल में कूड़ा फेंके जाने को लेकर कलीगांव के ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही ग्रामीणों ने जिलाधिकारी एसएन पाण्डे को ज्ञापन भी सौंपा और फर्नहिल में फिर से कूड़ा फेंके जाने पर पंचायत चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दी.
पूर्व प्रधान मदन राम ने बताया कि नगर पालिका द्वारा जबरन उनके आस-पास के जंगलों में कूड़ा फेंका जा रहा है. जिससे उनके गोचर, पनघट के साथ पर्यावरण को भी खतरा पैदा हो गया है.
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जिस स्थान पर नगर पंचायत कूड़ा फेंक रही वहां पर बांज और बुरांश के घने जंगल हैं. नगर पालिका द्वारा फेंके गए कूडे़ से पूरे क्षेत्र में दुर्गंध फैल गई है.