टनकपुर:मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए आया एक श्रद्धालु काली मंदिर के पास खाई में गिर गया. आनन-फानन में काली मंदिर पुलिस के जवानों और मंदिर समिति से जुड़े लोगों ने उसे खाई से निकाला. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव का पोस्टर्माटम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है.
पीलीभीत जिले के ललौरीखेड़ा जहानाबाद निवासी लाला राम बीते सोमवार को ग्रामीणों के साथ मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए जा रहा था. काली मंदिर के पास उसने एक दुकान से चढ़ावे के लिए प्रसाद खरीदा और आगे बढ़ गया. काली मंदिर और मुख्य मंदिर के बीच बनी रेलिंग में बैठकर वह साथियों के आने का इंतजार कर रहा था. जहां अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह 40 मीटर गहरी खाई में गिर गया. काली मंदिर थाना पुलिस ने मंदिर समिति और स्थानीय व्यापारियों की मदद से उसे खाई से निकाला.