चंपावत: साइकिल रेस साइक्लोथॉन-2020 का आयोजन किया गया. जिसमें अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ जिले से प्रतिभागी हिस्सा लेने पहुंचे. पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह और जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट ने हरी झंडी दिखाकर कनलगांव से दुधपोखरा गांव तक 5.3 किमी की साइक्लोथोन का शुभारंभ किया. साइकिल रेस का आयोजन चंपावत जिले के प्रसिद्ध ग्रुप रियल एडवेंचर ने किया.
साइकिल रेस साइक्लोथॉन-2020 का आयोजन साइकिल रेस के स्पॉन्सर जिले में साहसिक पर्यटन के लिए प्रसिद्ध ग्रुप रियल एडवेंचर ने किया. रेस में 27 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें से अल्मोड़ा से 2, पिथौरागढ़ से 6 और चंपावत से 19 राइडरों ने हिस्सा लिया. सभी प्रतिभागियों ने रेस 30 मिनट के अन्दर पूर्ण कर ली थी. प्रथम स्थान के लिए 8 हजार, द्वितीय स्थान के 5 हजार और तृतीय स्थान के लिए 3 हजार की धनराशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की गई.
ये भी पढ़ें:पिरान कलियर में इंसानियत शर्मसार, नाबालिग से दुष्कर्म
प्रथम स्थान लोहाघाट के दीपक मेहता ने प्राप्त किया, उन्होंने 18 मिनट 10 सेकंड में दूरी तय की. द्वितीय स्थान पिथौरागढ़ निवासी सरन बिष्ट ने हासिल किया, उन्होंने 18 मिनट 25 सेकंड सफर पूरा किया और अल्मोड़ा निवासी दिनेश सिंह दानू ने प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया, उन्होंने 18 मिनट 53 सेकंड में रेस पूरा किया. मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक लॉकेश्वर सिंह ने प्रतिभागियों में जोश भरते हुए कहा की साइकिल चलाने से फिजिकल फिटनेस और सुदृढ़ स्वास्थ्य का निर्माण होता है.
पर्यटन अधिकारी ने भी आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इसी वित्तीय वर्ष में एक साइकिल रेस पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित कराए जाएंगे. इस दौरान डॉ. कमलेश शक्टा एवं रियल एडवेंचर के आशीष जोशी मौजूद रहे. वहीं, साइकिल रेस विजेता दीपक मेहता और दिनेश दानू ने कहा कि आजकल युवाओं में नशे का चलन काफी बढ़ गया है. साइकिल चलाकर हम जहां फिटनेस हासिल कर सकते हैं. वहीं, साइकलिंग हमारे पर्यावरण के लिए भी मददगार है.