चंपावत:नगर में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. नाबालिग ने बीजेपी के एक नेता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पूरे मामले में चंपावत कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आरोपी लंबे समय पीड़िता को हवस का शिकार बना रहा था. जिसके बाद पीड़िता ने आजिज आकर परिजनों को घटना के बारे में बताया.
चंपावत में BJP नेता पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज - champawat crime
Champawat Rape Case चंपावत में एक नाबालिग ने बीजेपी के नेता पर दुष्कर्म करने का आरोप मढ़ा है. पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी की धरपकड़ में जुटी है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 30, 2023, 11:07 AM IST
मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज:पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा कि बीजेपी नेता और 15 वर्षीय नाबालिग एक ही गांव के रहने वाले हैं. आरोपी बीजेपी नेता नाबालिग को बहला फुसलाकर उसके साथ कई महीनों से दुष्कर्म कर रहा था. जिसके बाद नाबालिग ने परेशान होकर घटना के बारे में परिजनों को बताया. जिसके बाद परिजन सीधे कोतवाली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की.
पढ़ें-युवक ने होटल में नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
क्या कह रही है पुलिस:चंपावत कोतवाली प्रभारी योगेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 506 और 363 के अलावा पॉक्सो 5/6 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. नाबालिग का मेडिकल परीक्षण कराया गया है. पूरे मामले की जांच महिला सब इंस्पेक्टर को दी गई है. जांच पड़ताल में पता चला कि बीजेपी नेता अप्रैल माह से नाबालिग का शारीरिक शोषण कर रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता पर पूर्व में भी किसी के साथ मारपीट का मामला दर्ज है. आरोपी मंडल स्तर का नेता बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है.