उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

12 लाख रुपए की चरस के साथ पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य गिरफ्तार, लंबे समय से था रडार पर - Champawat Anti Narcotics Task Force

Champawat Charas Smuggler Arrested एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और पुलिस नशे पर लगातार चोट कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने चरस के साथ पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अरेस्ट किया है. जो काफी समय से एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और पुलिस की रडार पर था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 19, 2023, 2:26 PM IST

चंपावत: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने एक अंतरराज्यीय चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि तस्कर के पास से 2 किलो 479 ग्राम चरस बरामद की गई है. जिसकी कीमत 12 लाख रुपए आंकी जा रही है. वहीं तस्कर पर चंपावत में एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

गौर हो कि पुलिस नशे की रोकथाम के लिए अभियान चलाए हुई है. इसी कड़ी में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और पुलिस कई तस्करों को अरेस्ट कर चुकी है. वहीं टीम ने चंपावत के थाना देवीधुरा के अंर्तगत डिग्री कॉलेज तिराहा रोड के पास से तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी पहले सुरंग ओखलकांडा क्षेत्र पंचायत सदस्य रह चुका है. साथ ही पिछले काफी समय से तस्करी के मामले में राजेंद्र सिंह बोरा एएनटीएफ की रडार पर था. एएनटीएफ की टीम ने आरोपी के खिलाफ थाना देवीधुरा में मुकदमा दर्ज कराया है.पुलिस ने बताया कि तस्कर के पास से 2 किलो 479 ग्राम चरस बरामद की गई है. जिसकी कीमत 12 लाख रुपए आंकी जा रही है. वहीं पुलिस तस्कर से पूछताछ कर अन्य तस्करों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है.
पढ़ें-20 लाख की स्मैक व एक किलो चरस के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, लग्जरी गाड़ी में कर रहे थे तस्करी

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया है कि एएनटीएफ कुमाऊं यूनिट द्वारा साल 2023 में अब तक 27 किलो 412 ग्राम चरस बरामद कर 6 आरोपियों को अरेस्ट किया गया है. वहीं 7 किलो 915 ग्राम अफीम बरामद कर 4 आरोपियों और 1 किलो 391 ग्राम स्मैक बरामद कर पांच आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजेंद्र सिंह बोरा उर्फ राजू, निवासी ग्राम सुरंग, थाना खन्सयु नैनीताल बताया है. आरोपी ने बताया कि वह चरस को अपने ससुराल में ही भांग की खेती कर पौधों से निकालकर उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में बेचने जा रहा था. आरोपी पूर्व में भी उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में चरस की सप्लाई कर चुका है

ABOUT THE AUTHOR

...view details