चंपावत: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने एक अंतरराज्यीय चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि तस्कर के पास से 2 किलो 479 ग्राम चरस बरामद की गई है. जिसकी कीमत 12 लाख रुपए आंकी जा रही है. वहीं तस्कर पर चंपावत में एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
गौर हो कि पुलिस नशे की रोकथाम के लिए अभियान चलाए हुई है. इसी कड़ी में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और पुलिस कई तस्करों को अरेस्ट कर चुकी है. वहीं टीम ने चंपावत के थाना देवीधुरा के अंर्तगत डिग्री कॉलेज तिराहा रोड के पास से तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी पहले सुरंग ओखलकांडा क्षेत्र पंचायत सदस्य रह चुका है. साथ ही पिछले काफी समय से तस्करी के मामले में राजेंद्र सिंह बोरा एएनटीएफ की रडार पर था. एएनटीएफ की टीम ने आरोपी के खिलाफ थाना देवीधुरा में मुकदमा दर्ज कराया है.पुलिस ने बताया कि तस्कर के पास से 2 किलो 479 ग्राम चरस बरामद की गई है. जिसकी कीमत 12 लाख रुपए आंकी जा रही है. वहीं पुलिस तस्कर से पूछताछ कर अन्य तस्करों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है.
पढ़ें-20 लाख की स्मैक व एक किलो चरस के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, लग्जरी गाड़ी में कर रहे थे तस्करी