चंपावत: गरीब मजदूरों के परिवारों नें अपने सभासद योगेश पांडे के साथ उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान सभासद ने उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया से मिलकर पूर्ति निरीक्षक पर राशन कार्ड बनाने में घोटाला करने का आरोप लगाया. साथ ही अन्य समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा. वहीं, उन्होंने मामले के दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई किए जाने की भी मांग की.
दरअसल, चंपावत के सीमांत क्षेत्र टनकपुर में वॉर्ड नंबर-9 के रहने वाले सभासद ने पूर्ति निरीक्षक पर आरोप लगाया कि वॉर्ड में रहने वाले जो गरीब मजदूरों के परिवार हैं, कुछ परिवारों के पीले राशन कार्ड बन गए हैं, तो कुछ के नहीं बने हैं. सभासद का आरोप है कि पूर्ति निरीक्षक नें बिना सूचना दिए पैसे वालों के सफेद राशन कार्ड बना दिए. जिसके संबंध में उन्होंने वॉर्ड के लोगों के साथ मिल कर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है. साथ ही मामले में जल्द और उचित कार्रवाई की मांग की है.