चंपावत:कोरोना काल में जनपद के बेलखेत क्षेत्र में एक अनोखी शादी देखने को मिली. शादी से ठीक पहले दुल्हन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई. दुल्हन के कोरोना संक्रमित होने पर जिला प्रशासन ने कोविड नियमों के तहत शादी करवाई. दूल्दा और दुल्हन ने पीपीई किट पहनकर सात फेरे लिए.
ये भी पढ़ें:निजी अस्पताल बने मानवता के हत्यारे, सड़क पर तड़प रहे गरीब, रसूखदारों के लिए बेड रिजर्व
दरअसल 5 मई को स्वास्थ्य विभाग ने बेलखेत क्षेत्र में सैंपलिंग करवाई थी. इसमें दुल्हन पॉजिटिव आई थी. दुल्हन की बारात उधम सिंह नगर से आनी थी. दूल्हा पक्ष द्वारा तय तिथि पर ही बारात लाने का निर्णय लिया गया. जिस पर जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग की देखरेख में शादी की रस्में पूरी करवाईं.
स्वास्थ्य विभाग की टीम से डॉक्टर मनीष बिष्ट, डॉ. गीरेंद्र चौहान, राजस्व उपनिरीक्षक अमित सिपाल शामिल रहे. डॉ. मनीष बिष्ट ने बताया कि कोविड-19 नियमों के तहत शादी करवाई गई है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन और पंडित के साथ परिवार के लोगों को पीपीई किट पहनाये गये.