उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन और ईओ के बीच विवाद, दोनों एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप - चम्पावत न्यूज

नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन प्रकाश तिवारी और ईओ अभिनव कुमार के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों एक दूसरे पर लगातार आरोप लगा रहे हैं.

नगर पालिका

By

Published : Apr 29, 2019, 7:10 PM IST

चम्पावतः नगर पालिका में पूर्व चेयरमैन और ईओ के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश तिवारी ने ईओ पर उनकी छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया है. साथ ही मानहानि का केस करने की बात कह रहे हैं.

पूर्व चेयरमैन और ईओ के बीच विवाद नहीं थम रहा है.

पूर्व चेयरमैन तिवारी ने ईओ अभिनव कुमार पर आचार संहिता के दौरान फर्जी तरीके से 3 करोड़ के बजट को ठिकाने लगाने का आरोप लगाया था. जिसके बाद ईओ अभिनव कुमार ने सोशल मीडिया में उनके कार्यकाल के दौरान हुए कार्यों के सरकारी दस्तावेज वायरल कर दिए थे.

जिसमें बिना टेंडर के निविदा जारी करने और फर्जी तरीके से निविदाएं निकालने के निर्देश दिए गए थे.जहां पूर्व चेयरमैन तिवारी ने मीडिया के सामने आकर ईओ पर मानहानि का केस करने की बात कही है.

यह भी पढ़ेंः ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ा डंपर, चालक की मौत

जबकि ईओ ने कोई बयान मीडिया में देने से मना कर दिया और जिलाधिकारी के समक्ष सारे दस्तावेज प्रस्तुत करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details