चंपावत:उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. सीमांत जिला मुख्यालय चंपावत में 24 घंटे से बारिश जारी है. जिसके कारण टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुक-रुककर मलबा आने से बाधित हो रहा है. इसका सीधा असर यात्रियों की आवाजाही पर पड़ रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन ने यात्रियों से पहाड़ी इलाकों में केवल जरुरत पड़ने पर ही आवाजाही करने की अपील की है.
बता दें कि, लगातार बारिश होने के कारण टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुर-रुककर मलबा गिर रहा है. जिससे मार्ग पर यातायात बाधित हो रहा है. वहीं यातायात प्रभावित होने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बारिश के कारण तापमान में भी खासी गिरावट आ गई हैं. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं कई गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप है.