चंपावत: लद्दाख सीमा पर चीनी सेना की कायरतापूर्ण कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टनकपुर में चीन सरकार का पुतला फूंका. लोगों से चीनी सामान का बहिष्कार करने का आह्वान भी किया. इससे पहले सीमा पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि भी दी गई.
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल और नगर अध्यक्ष अनिल चौधरी पिंकी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता पीलीभीत चुंगी पर एकत्र हुए. सबसे पहले चीन सीमा पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद चीन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.