चंपावत: गलवान घाटी में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों के लिए लोहाघाट में कांग्रेसियों ने सैनिक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि वह सरकार के साथ हैं. चीन और पाकिस्तान को सबक सिखाने की आवश्यकता है.
युवा कांग्रेस की पहल पर कार्यकर्ताओं ने मीना बाजार लोहाघाट में स्थित शहीद स्मारक पर भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों को याद किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर माल्यापर्ण कर उनको श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि पाकिस्तान और चीन को करारा जवाब मिलना चाहिए. जिसके लिए वह सरकार और सेना के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जानी चाहिए.