उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई को लेकर किया प्रदर्शन - चंपावत न्यूज

चंपावत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर पेट्रोल पंप पर जाकर विरोध प्रदर्शन किया.

champawat
champawat

By

Published : Mar 24, 2021, 10:30 AM IST

चंपावत:कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर पेट्रोल पंप पर जाकर विरोध प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सूरज प्रहरी के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया.

महंगाई को लेकर किया प्रदर्शन

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के कार्यकाल को निराशाजनक करार दिया है. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई को लेकर भाजपा सरकार हाथ पर हाथ बांधे बैठी है. देश में आसमान छूते पेट्रोल-डीजल के दामों में तिगुनी वृद्धि की गई है.

पढ़ें:गार्ड ऑफ ऑनर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जताया खेद, सरकारी हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल को नकारा

कच्चे तेल की कीमत कम होने के बावजूद भी मोदी सरकार आए दिन तेल के दाम बढ़ा रही है. जो आम जनता के साथ खुलेआम लूट है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार महंगाई के जरिए पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचा कर चुनावी फंड जुटा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details