चंपावत:कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर पेट्रोल पंप पर जाकर विरोध प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सूरज प्रहरी के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के कार्यकाल को निराशाजनक करार दिया है. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई को लेकर भाजपा सरकार हाथ पर हाथ बांधे बैठी है. देश में आसमान छूते पेट्रोल-डीजल के दामों में तिगुनी वृद्धि की गई है.