उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने दून में स्थापित किया कोविड कंट्रोल रूम, हेल्पलाइन नंबर जारी - Covid-19 Control Room

उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए कांग्रेसी पदाधिकारियों के हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

etv bharat
दिक्कतों को दूर करेगी कांग्रेस

By

Published : Apr 19, 2021, 7:04 PM IST

देहरादून:प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में आम नागरिकों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े उसे देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया है. कांग्रेसी पदाधिकारियों के हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कोविड-19 कंट्रोल रूम स्थापित कर हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. उन्होंने बताया कि आम नागरिकों को कोविड संक्रमण काल में कोई दिक्कत ना हो तो उसके लिए वह स्वयं कंट्रोल रूम में योगदान देंगे. इसके अलावा प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, सोशल मीडिया विभाग की अध्यक्ष शिल्पी अरोड़ा, प्रदेश सचिव कविंद्र इष्टवाल, प्रदेश सचिव विकास नेगी के साथ ही विजय भट्ट राज्य मुख्यालय में कंट्रोल रूम में अपना योगदान देंगे.

वहीं पार्टी के सभी संगठनात्मक जिलों के जिलाध्यक्ष अपने जिलों में लोगों की सहायता करेंगे और आवश्यक सूचनाएं पीसीसी को उपलब्ध कराएंगे. धस्माना ने बताया कि इस संबंध में पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री जो स्वास्थ्य महकमा भी संभाल रहे हैं उन्हें पत्र लिखा गया है. जिसमें कहा गया है कि कोविड- 19 की दूसरी लहर को देखते हुए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से सरकार के साथ सहयोग करेगी. इसमें मुख्यमंत्री का ध्यान इस ओर भी आकर्षित किया गया है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य के सरकारी अस्पतालों में आईसीयू बेड, वेंटिलेटर की भारी कमी बनी हुई है. इसके साथ ही ऑक्सीजन और जीवन रक्षक इंजेक्शन रेमडेसिविर की अनुपलब्धता भी बनी हुई है. ऐसे में आम नागरिकों को दिक्कत ना उसके लिए सरकार की तरफ से ठोस कदम उठाए जाएं.

ये भी पढ़ें :AAP में शामिल हुए कर्नल अजय कोठियाल, दिनेश मोहनिया ने दिलाई सदस्यता

कांग्रेस ने प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ रावत से यह भी आग्रह किया है कि कांग्रेस की ओर से स्थापित कंट्रोल रूम को सहयोग देने के लिए राज्य के मुख्य सचिव, स्वास्थ सचिव, स्वास्थ्य महानिदेशिका के साथ ही सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी करें.

आम नागरिकों की किसी भी समस्या के समाधान के लिए कांग्रेस पदाधिकारियों के हेल्पलाइन नंबर-
सूर्यकांत धस्माना-9412056959
नवीन जोशी- 9837 1454 57
शिल्पी अरोड़ा- 98100 38081
कवीन्द्र इष्टवाल- 9149 129 244
विकास नेगी- 9927001 926
विजय भट्ट-95 5779 4006
इसके अलावा पार्टी ने उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 26 जिला और शहर के भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details