देहरादून:प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में आम नागरिकों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े उसे देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया है. कांग्रेसी पदाधिकारियों के हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कोविड-19 कंट्रोल रूम स्थापित कर हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. उन्होंने बताया कि आम नागरिकों को कोविड संक्रमण काल में कोई दिक्कत ना हो तो उसके लिए वह स्वयं कंट्रोल रूम में योगदान देंगे. इसके अलावा प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, सोशल मीडिया विभाग की अध्यक्ष शिल्पी अरोड़ा, प्रदेश सचिव कविंद्र इष्टवाल, प्रदेश सचिव विकास नेगी के साथ ही विजय भट्ट राज्य मुख्यालय में कंट्रोल रूम में अपना योगदान देंगे.
वहीं पार्टी के सभी संगठनात्मक जिलों के जिलाध्यक्ष अपने जिलों में लोगों की सहायता करेंगे और आवश्यक सूचनाएं पीसीसी को उपलब्ध कराएंगे. धस्माना ने बताया कि इस संबंध में पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री जो स्वास्थ्य महकमा भी संभाल रहे हैं उन्हें पत्र लिखा गया है. जिसमें कहा गया है कि कोविड- 19 की दूसरी लहर को देखते हुए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से सरकार के साथ सहयोग करेगी. इसमें मुख्यमंत्री का ध्यान इस ओर भी आकर्षित किया गया है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य के सरकारी अस्पतालों में आईसीयू बेड, वेंटिलेटर की भारी कमी बनी हुई है. इसके साथ ही ऑक्सीजन और जीवन रक्षक इंजेक्शन रेमडेसिविर की अनुपलब्धता भी बनी हुई है. ऐसे में आम नागरिकों को दिक्कत ना उसके लिए सरकार की तरफ से ठोस कदम उठाए जाएं.