देहरादून: उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर 31 मई को होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस ने भी कमर कस ली है. बीजेपी के प्रत्याशी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को टक्कर देने के लिए कांग्रेस पूरी तैयारी के मुड़ में नजर आ रही हैं. कांग्रेस ने चंपावत उपचुनाव के लिए 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची में केंद्र से लेकर राज्य तक के नेताओं का नाम शुमार किया है. खास बात यह है कि इस चुनाव के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम भी स्टार प्रचारक में शामिल है.
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अध्यक्ष करन माहरा के निर्देश पर कांग्रेस ने चंपावत विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर पार्टी के 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में पार्टी के सर्वोच्च नेता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक, राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, सहप्रभारी राजेश धर्माणी, सांसद प्रदीप टम्टा, राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत का नाम शामिल है.
पढ़ें- चंपावत उपचुनाव: सीएम धामी का नामांकन, जनता से किया वादा- हर सुख-दुख में साथ खड़ा रहूंगा