उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंचायतों में आरक्षण की प्रक्रिया पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, फूंका सरकार का पुतला

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पंचायतों में आरक्षण के निर्धारण की प्रक्रिया पर सवाल उठाया है. कार्यकर्ताओं ने गुस्सा जाहिर करते हुए जिला मुख्यालय चंपावत में मोटर स्टेशन पर राज्य सरकार का पुतला दहन किया.

पंचायतों में आरक्षण को लेकर किया प्रदर्शन

By

Published : Aug 21, 2019, 5:45 PM IST

चंपावतः पंचायत जनाधिकार मंच के बैनर तले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पंचायतों में आरक्षण के निर्धारण की प्रक्रिया पर सवाल उठाया है. कार्यकर्ताओं ने गुस्सा जाहिर करते हुए जिला मुख्यालय चंपावत में मोटर स्टेशन पर राज्य सरकार का पुतला दहन किया.

पंचायतों में आरक्षण को लेकर किया प्रदर्शन

कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आरक्षण तय करने के लिए 17 तारीख को जिस काम को पूरा हो जाना चाहिए था, उस आरक्षण प्रक्रिया के लिए पूरे 5 दिन का समय बढ़ाया गया है.

वहीं जो आरक्षण 22 अगस्त को आंतरिम रूप से प्रकाशित होगा उसकी गलतियों को सुधारने के लिए पंचायत चुनाव लड़ने का इच्छुक कोई भी उम्मीदवार उसके खिलाफ अपनी आपत्ति दर्ज नहीं करा पाएगा.
इस मामले में पंचायत जनाधिकार मंच के प्रदेश प्रवक्ता सूरज प्रहरी ने बताया कि आरक्षण प्रक्रिया में धांधली की गई है और भाजपा सरकार अपने लोगों के लिए इसका फायदा देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details