उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक ने अरविंद पांडे के चंपावत दौरे पर खड़े किये सवाल, अनदेखी का लगाया आरोप - former MLA Hemesh Kharkwal

पूर्व विधायक ने कहा कि लोग अपनी समस्याएं लेकर कलेक्ट्रेट में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का इंतजार करते रहे, मगर अरविंद पांडे कलेक्ट्रेट पहुंचे ही नहीं. जिला प्रशासन ने उन्हें सर्किट हाउस से ही विदा कर दिया.

congress-raised-questions-education-minister-arvind-pandey-champawat-visit
पूर्व विधायक ने अरविंद पांडे के चंपावत दौरे पर खड़े किये सवाल

By

Published : Jun 3, 2020, 7:24 PM IST

चंपावत: पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के चंपावत दौरे पर सवाल खड़े किये हैं. पूर्व विधायक ने कहा कि मंत्री जी सिर्फ धूल उड़ाने के लिए यहां आए थे. उन्होंने कहा जनता और कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट में घंटों उनका इंतजार करते रहे लेकिन मंत्री जी मात्र आधे घंटे में ही चंपावत से लौट गये.

पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह जिले के प्रभारी मंत्री हैं, उन्हें यहां के लोगों को समय देना चाहिए था. साथ ही उन्हें क्वारंटाइन सेंटर्स का निरीक्षण करने के साथ ही लोगों की समस्याओं को सुनना चाहिए था, मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया.

अरविंद पांडे के चंपावत दौरे पर खड़े किये सवाल.

पढ़ें-ICMR के आंकड़ों में उत्तराखंड में कोरोना से 7 मौत, जानिए इसके पीछे की कहानी

पूर्व विधायक ने कहा लोग अपनी समस्याएं लेकर कलेक्ट्रेट में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का इंतजार करते रहे, मगर अरविंद पांडे कलेक्ट्रेट पहुंचे ही नहीं. जिला प्रशासन ने उन्हें सर्किट हाउस से ही विदा कर दिया.

पढ़ें-विश्व साइकिल दिवस : परिवहन का सरल, सस्ता और विश्वसनीय साधन

पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने बताया कि यहां क्वारंटाइन सेंटर्स में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां की व्यवस्था कोरोना महामारी से निपटने के लिए नाकाफी है. मगर मंत्री इन सब समस्याओं को बिना देखे सुने यहां से लौट गये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details