उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत: डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन - B J P

कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्तम देऊ के नेतृत्व में आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने लोहाघाट नगर स्थित पेट्रोल पंप के सामने डीजल और पेट्रोल के दाम पर बेतहाशा वृद्धि को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है.

Champawat
डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jul 6, 2020, 5:54 PM IST

चंपावत: कांग्रेस लगातार देश व प्रदेश में डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी किए जाने का विरोध कर रही है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्तम देव के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने लोहाघाट नगर स्थित पेट्रोल पंप के सामने महंगाई को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है, इस दौरान उन्होंने तेल लेने आए सभी वाहन चालकों को पर्चे बांटकर केंद्र और राज्य सरकार की मोनोपोली को भी दर्शाया.

इस दौरान कांग्रेसियों का कहना था कि मोदी सरकार अपनी मनमानी पर उतर आई है. वह जनता के हितों को न देखते हुए रोजाना पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने पर तुली हुई है, जिससे आज हर नागरिक परेशान है. उन्होंने कहा कि तेल के दाम बढ़ने के कारण ट्रांसपोर्ट का किराया बढ़ गया है, जिससे हर उपयोग में आने वाली वस्तु की कीमत भी बढ़ गयी है.

कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन.

पढ़े-मार्बल उतारते समय एक मजदूर की दबकर मौत, दूसरे की हालत गंभीर

वहीं, कांग्रेसियों ने कहा कि अगर सरकार ने महंगाई पर जल्द लगाम नहीं लगाया तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे. वहीं, इस मौके पर भगीरथ भट्ट, मुन्ना ढेक, प्रकाश माहरा, नवीन जोशी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details