चंपावत: कांग्रेस लगातार देश व प्रदेश में डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी किए जाने का विरोध कर रही है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्तम देव के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने लोहाघाट नगर स्थित पेट्रोल पंप के सामने महंगाई को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है, इस दौरान उन्होंने तेल लेने आए सभी वाहन चालकों को पर्चे बांटकर केंद्र और राज्य सरकार की मोनोपोली को भी दर्शाया.
इस दौरान कांग्रेसियों का कहना था कि मोदी सरकार अपनी मनमानी पर उतर आई है. वह जनता के हितों को न देखते हुए रोजाना पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने पर तुली हुई है, जिससे आज हर नागरिक परेशान है. उन्होंने कहा कि तेल के दाम बढ़ने के कारण ट्रांसपोर्ट का किराया बढ़ गया है, जिससे हर उपयोग में आने वाली वस्तु की कीमत भी बढ़ गयी है.