चंपावत: बीते 13 दिसंबर से राष्ट्रीय राजमार्ग, स्वांला के पास बड़े वाहनों के लिए बंद किये जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए. ऐसे में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत झंडे-बैनरों के साथ जोरदार नारेबाजी करते हुए कांग्रेसियों ने डीएम कार्यालय तक रैली निकाली. साथ ही कलक्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर जनगीतों से माध्यम से कांग्रेसियों ने सरकार को चेताया भी.
इस दौरान पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने कहा कि एक पखवाड़े पहले राज्यसभा सांसद के नेतृत्व में डीएम को ज्ञापन सौंपकर राजमार्ग जल्द न खुलने पर 26 दिसंबर को धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया था.