चंपावत/हल्द्वानी:पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेसियों ने प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. आज चंपावत, हल्द्वानी और प्रदेश में कई स्थानों पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. चंपावत में कांग्रेस के प्रांतीय उपाध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने दोपहिया वाहनों को धकेलते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तो वहीं, हल्द्वानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ पदयात्रा निकालते हुए पूरे शहर में घूम-घूम कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
दोपहिया वाहनों को धकेलते हुए दिखे कांग्रेसी
चंपावत में नगर पालिका सभागार में पहले कांग्रेसियों ने बैठक की. जिसमें जिला प्रभारी नारायण पाल ने कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन की रणनीति बनाई. इसके बाद लोहाघाट में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दोपहिया वाहनों को पैदल धकेलते हुए एक अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. यहां भी प्रांतीय उपाध्यक्ष और जिला प्रभारी नारायण पाल ने विधानसभा लोहाघाट के पाटी, लोहाघाट, बाराकोट ब्लॉकों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली. बैठक में जिला प्रभारी ने कहा कि 2022 चुनाव के लिए लोहाघाट में कांग्रेस एकजुट हैं. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जिलाध्यक्ष की नियुक्ति भी की जाएगी, जल्दी ही कांग्रेस बूथ कमेटियों का गठन भी करेगी और निष्क्रिय पदाधिकारियों की जगह नए लोगों को संगठन में जिम्मेदारियां दी जाएगी.