चंपावत/खटीमा:चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान होना है. उससे पहले कांग्रेस की उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी (congress candidate nirmala gehtodi) ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर धमकाने और बैनर-पोस्टर फाड़ने का आरोप लगाया है. गहतोड़ी ने बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है. बता दें, चंपावत उपचुनाव में निर्मला गहतोड़ी बीजेपी के प्रत्याशी व सीएम पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं.
चंपावत उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने BJP पर लगाया चुनाव प्रभावित का आरोप - CM Pushkar Singh Dhami
चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर धमकाने और बैनर-पोस्टर फाड़ने का आरोप लगाया है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सीएम पुष्कर सिंह धामी पर धनबल का प्रयोग कर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कहा कि बीजेपी उन्हें कार्यालय नहीं खोलने दे रही है. निर्मला गहतोड़ी ने भाजपा पर मातृशक्ति का अपमान करने का गंभीर आरोप लगाया है. भाजपा प्रत्याशी सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) पर धनबल का प्रयोग कर चुनाव को प्रभावित करने के गंभीर आरोप लगाते हुए जनता व गोलू देवता से न्याय की गुहार लगाई है.
बता दें, चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान होगा और 3 जून को रिजल्ट आएगा. दरअसल, धामी अपनी परंपरागत सीट खटीमा से विधानसभा का चुनाव हार गए थे. इसके बावजूद बीजेपी ने उन पर विश्वास जताते हुए फिर से मुख्यमंत्री बनाया. धामी के चुनाव लड़ने के लिए चंपावत से पार्टी के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अपनी सीट छोड़ दी थी. सीएम धामी को 6 महीने के अंदर विधानसभा की सदस्यता लेनी है. इसलिए चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है.