चंपावत: कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी (Congress candidate Nirmala Gehtodi) ने आज 11 मई को चंपावत विधानसभा उपचुनाव (Champawat byelection) के लिए नामांकन दाखिल किया. कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी के नामांकन के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा सहित पार्टी के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी का सीधा मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर चुके हैं. नामाकंन के बाद अब दोनों पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस मैदान में उतरेंगी. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है.
पढ़ें-चंपावत उपचुनाव के लिए BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, योगी और स्मृति मांगेंगे वोट