चंपावत: कांग्रेस युवा मोर्चा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डीजल-पेट्रोल के दामों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर भाजपा सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस मौके पर जिला अध्यक्ष उत्तम देव, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भगीरथ भट्ट के साथ ही दर्जनों वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष प्रकाश मेहरा ने कहा कि डीजल के दामों में वृद्धि होने से खाद्य सामग्री भी महंगी हो रही है. उन्होंने कहा कि पिछले 70 सालों में ऐसा कभी देखने को नहीं मिला और कीमत बढ़ने से इसका असर लोगों पर पड़ रहा है. प्रकाश मेहरा ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है, जो काफी चिंताजनक है.