उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत: पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने सरकार का फूंका पुतला - Former Congress Vice President Bhagirath Bhatt

चंपावत में कांग्रेस युवा मोर्चा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डीजल-पेट्रोल के दामों में वृद्धि को लेकर बीजेपी सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

कांग्रेस युवा मोर्चा का प्रदर्शन
कांग्रेस युवा मोर्चा का प्रदर्शन

By

Published : Jun 27, 2020, 3:02 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 7:42 PM IST

चंपावत: कांग्रेस युवा मोर्चा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डीजल-पेट्रोल के दामों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर भाजपा सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस मौके पर जिला अध्यक्ष उत्तम देव, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भगीरथ भट्ट के साथ ही दर्जनों वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कांग्रेस युवा मोर्चा ने किया प्रदर्शन.

यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष प्रकाश मेहरा ने कहा कि डीजल के दामों में वृद्धि होने से खाद्य सामग्री भी महंगी हो रही है. उन्होंने कहा कि पिछले 70 सालों में ऐसा कभी देखने को नहीं मिला और कीमत बढ़ने से इसका असर लोगों पर पड़ रहा है. प्रकाश मेहरा ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है, जो काफी चिंताजनक है.

पढ़ें-कोरोनिल दवा मामला : निम्स के चेयरमैन का आरोप- आयुष मंत्रालय ने बोला झूठ

वहीं पूर्व कांग्रेस उपाध्यक्ष भगीरथ भट्ट ने कहा कि कांग्रेस लगातार मूल्यों में हो रही वृद्धि को लेकर प्रदर्शन कर रही है. वहीं देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं जो मुकदमे दर्ज हुए उन्हें तत्काल वापस लेने की मांग की जा रही है.

Last Updated : Jun 27, 2020, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details