उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत: जिला अध्यक्ष पद को लेकर BJP में मचा घमासान, विधायक ने खोला मोर्चा - Champawat District President Post News

विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने भाजपा के सभी जीते हुए सदस्यों को तलब किया. विधायक आवास पर देर रात इन लोगों की बैठक चली. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ज्योति राय को तीन निर्दलीय सदस्यों का भी समर्थन है.

जिला अध्यक्ष पद को लेकर BJP में घमासान

By

Published : Oct 27, 2019, 10:10 PM IST

Updated : Oct 27, 2019, 10:39 PM IST

चंपावत: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद से ही सभी दलों की नजरे जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर टिकी हुई हैं. चंपावत जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर घमासान मचा हुआ है. यहां से भाजपा ने प्रीति पाठक का नाम जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए घोषित किया है. जिसके बाद विधायक पूरन सिंह फर्त्याल के तेवर बदल गये हैं. यहां पूरन सिंह फर्त्याल ने अध्यक्ष पद पर ज्योति राय का समर्थन किया है. कयास लगाये जा रहे हैं कि वे उन्हें चुनाव लड़ा सकते हैं.

मिली जानकारी के अनुसार विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने भाजपा के सभी जीते हुए सदस्यों को तलब किया. विधायक आवास पर देर रात तक इन लोगों की बैठक चली. सूत्रों से जानकारी मिली है कि ज्योति राय को तीन निर्दलीय सदस्यों का भी समर्थन है. बताया जा रहा है कि अधिकांश सदस्यों ने पर्यवेक्षक के सामने भी ज्योति राय का समर्थन किया था.

Last Updated : Oct 27, 2019, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details