उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत: कोविड-19 कंट्रोल रूम में लोग बुखार आने की दर्ज करा रहे शिकायत - कोविड19 कंट्रोल रुम

चंपावत में कोविड-19 कंट्रोल रूम में क्वारंटाइन किए गए लोगों की ओर से बुखार की शिकायतें आ रही है. शिकायत मिलने पर मौके पर डॉक्टरों की टीम भेजी जा रही है.

champawat
कोविड-19 कंट्रोल रूम

By

Published : May 27, 2020, 6:15 PM IST

चंपावतः जिला मुख्यालय में स्थित सीएमओ कार्यालय परिसर में कोविड-19 कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां पर स्वास्थ्य कर्मी 24 घंटे तैनात हैं और कोरोना को लेकर सूचनाएं एकत्रित कर रहे हैं. वहीं, कंट्रोल रूम में क्वारंटाइन किए लोग बुखार आने की शिकायतें भी दर्ज करा रहे हैं. जिसके बाद संबंधित क्षेत्र में डॉक्टरों की टीम भेजी जा रही है.

चंपावत के सीएमओ कार्यालय परिसर में बनाए गए कंट्रोल रूम में स्वास्थ्य कर्मी की ड्यूटी तीन शिफ्टों में बांटा गया है. प्रत्येक शिफ्ट में तीन से चार कर्मचारी तैनात किए गए हैं. नोडल अधिकारी/एसीएमओ डॉ. इंद्रजीत पांडेय ने बताया कि लॉकडाउन से पहले कोरोना से बचाव और लक्षण को लेकर लोग जानकारी ले रहे थे. उसके बाद प्रवासियों के फंसे होने की सूचना मिल रही थी.

बुखार आने की दर्ज करा रहे शिकायत

पढ़ें:बदहाल क्वॉरंटाइन सेंटर्स को लेकर सख्त हुआ हाईकोर्ट, निरीक्षण के लिए नियुक्त किये जिला विधिक प्राधिकरण सचिव

वर्तमान में विभिन्न क्षेत्रों से बुखार आने की शिकायतें आ रही हैं. शिकायतें आने पर संबंधित क्षेत्र के डॉक्टरों को तत्काल मौके पर भेजा रहा है. उधर, विभिन्न राज्यों से काफी संख्या में प्रवासियों की घर वापसी हो रही है. सभी प्रवासियों का मेडिकल चेकअप के बाद ही क्वारंटाइन किया जा रहा है. जबकि, जिले में प्रवासियों के ठहरने के लिए 741 क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. जिनमें अब तक 10,765 प्रवासियों को क्वारंटाइन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details