चंपावतः जिला मुख्यालय में स्थित सीएमओ कार्यालय परिसर में कोविड-19 कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां पर स्वास्थ्य कर्मी 24 घंटे तैनात हैं और कोरोना को लेकर सूचनाएं एकत्रित कर रहे हैं. वहीं, कंट्रोल रूम में क्वारंटाइन किए लोग बुखार आने की शिकायतें भी दर्ज करा रहे हैं. जिसके बाद संबंधित क्षेत्र में डॉक्टरों की टीम भेजी जा रही है.
चंपावत के सीएमओ कार्यालय परिसर में बनाए गए कंट्रोल रूम में स्वास्थ्य कर्मी की ड्यूटी तीन शिफ्टों में बांटा गया है. प्रत्येक शिफ्ट में तीन से चार कर्मचारी तैनात किए गए हैं. नोडल अधिकारी/एसीएमओ डॉ. इंद्रजीत पांडेय ने बताया कि लॉकडाउन से पहले कोरोना से बचाव और लक्षण को लेकर लोग जानकारी ले रहे थे. उसके बाद प्रवासियों के फंसे होने की सूचना मिल रही थी.