चंपावत: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दो दिवसीय कुमांऊ दौरे पर है. सोमवार दूसरे दिन मुख्यमंत्री चंपावत पहुंचे, जहां उन्होंने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट से बीजेपी सांसद अजय भी मौजूद रहे. दोनों पीपीई किट पहनकर कोविड और आईसीयू वार्ड में भर्ती कोरोना मरीजों का हालचाल जाना.
सीएम ने चंपावत जिला हॉस्पिटल का किया निरीक्षण मरीजों से ली जानकारी
निरीक्षण के दौरान सीएम ने मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं और मिलने वाले भोजन के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने हॉस्पिटलों को डॉक्टरों और मेडिकर स्टाफ के काम भी प्रशंसा की. सीएम ने कहा कि आगे भी वह इसी प्रकार कार्य करते हुए जिले को कोरोना मुक्त करें.
पढ़ें-अजब-गजब: विपक्ष से परेशान होकर 'धरने' पर तीरथ 'सरकार', जवाब देने का वक्त आया तो मौन हुए 'माननीय'
आपदा कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया
इसके बाद सीएम ने विकास भवन सभागार से संचालित कोविड कन्ट्रोल रूम में दूरभाष के माध्यम से होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों से बात की और उनका हाल जाना. उसके बाद सीएम ने आपदा कन्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया और किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली. चंपवात से ही सीएम ने वर्चुअली चमोली में 46 लाख से बने ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का विधिवत लोकार्पण किया.
अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
आखिर में सीएम ने जिला सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोरोना की रोकथाम, बचाव और उपचार से संबंधित योजनाओं को लेकर समीक्षा की. इसके अलावा आगामी मॉनसून को लेकर किस तरह की तैयारी की जा रही है. इस पर भी चर्चा हुई. विकास कार्यों की समीक्षा की गई.
सैम्पलिंग बढ़ाएं जाने पर दिया जोर
सीएम ने अधिक से अधिक सैम्पलिंग बढ़ाएं जाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि गांव-गांव में जाकर लोगों को इस महामारी के प्रति सचेत कर जन जागरूकता फैलाई जाए. इसके लिए गांव में जाकर मेडिकल टीम जांच करें, लक्षण वाले प्रत्येक व्यक्ति को तत्काल दवा उपलब्ध कराई जाए. ग्राम स्तर पर निगरानी टीम को और अधिक एक्टिव किया जाए, ताकि जल्द से जल्द संक्रमण को खत्म किया जा सकें. जनगणना की तरह घर-घर जाकर प्रत्येक परिवार का डाटा एकत्र किया जाए. कोरोना के साथ डेंगू की रोकथाम के लिए भी कदम उठाए जाए. सभी नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइजेसन का कार्य लगातार जारी रखें.
पढ़ें-अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस का हल्लाबोल, सांकेतिक उपवास के जरिए सरकार को घेरा
कुमाऊं आयुक्त ने सीएम को दी जानकारी
बैठक के दौरान आयुक्त कुमाऊं अरविंद सिंह ह्यांकी ने मुख्यमंत्री को कुछ अतिरिक्त जानकारी भी दी. उन्होंने सीएम का बताया कि कुमाऊं के पहाड़ी जिलों में ऑक्सीजन सिलेंडर की समस्या को देखते हुए चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों को 100-100 अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए गए हैं. आगामी मॉनसून काल के मद्देनजर और अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की जा रही है.