चंपावत/देहरादूनःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत दौरे पर हैं. इसी कड़ी में आज सीएम धामी लोहाघाट स्थित अद्वैत आश्रम मायावती पहुंचे. यहां उन्होंने अद्वैत आश्रम मायावती में ध्यान केंद्र और स्वामी विवेकानंद पर आधारित म्यूजियम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आश्रम में ध्यान भी लगाया. साथ ही कहा कि यहां आना सौभाग्य की बात है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लोहाघाट की गोद में बसा अद्वैत आश्रम (Advaita Ashrama Mayavati) एक रमणीक स्थान है. मायावती आश्रम में पुण्य आत्माओं का वास है. यहां आना सौभाग्य की बात है. जिसकी कल्पना स्वामी विवेकानंद ने की थी. आश्रम आज भी भव्य और दिव्य दिखता है. यह शांति और ध्यान का केंद्र है.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के सपनों का भारत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं. आज पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केदारपुरी को भव्य और दिव्य तरीके से संवारा जा रहा है. इसके अलावा बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान (Badrinath Dham Master Plan) का कार्य चल रहा है. जल्द ही बदरीनाथ मंदिर परिसर नए स्वरूप में नजर आएगा.
ये भी पढ़ेंःअपने विधानसभा क्षेत्र को सीएम ने दी करोड़ों की सौगात, कहा- राज्य में विकास की शुरुआत चंपावत से होगी
कहां है अद्वैत आश्रम मायावतीः चंपावत से 22 किमी और लोहाघाट से 9 किमी दूरी पर यह आश्रम 1940 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. अद्वैत आश्रम की स्थापना के बाद इसे प्रसिद्धि मिली. यह आश्रम भारत और विदेश से आध्यात्मिक लोगों को आकर्षित करता है. मायावती का आश्रम पुराने बागान के बीच स्थित है.
साल 1898 में स्वामी विवेकानंद ने अल्मोड़ा के अपने तीसरे दौरे के दौरान मद्रास से मायावती में 'प्रबुद्ध भारत' के प्रकाशन कार्यालय को स्थानांतरित करने का फैसला किया था. तब से यह यहां प्रकाशित किया जाता है. मायावती में एक पुस्तकालय और एक छोटा सा संग्रहालय भी है. अब यह आश्रम पर्यटन का केंद्र भी बन रहा है.
हवाई मार्ग से कैसे पहुंचें अद्वैत आश्रम मायावतीःअगर आप हवाई मार्ग से यहां आना चाहते हैं तोमायावती आश्रम से निकटतम हवाई अड्डा पंतनगर है, जो कि नैनीताल जिले में 160 किमी दूर स्थित है. पंतनगर हवाई अड्डे से मायावती आश्रम तक टैक्सी उपलब्ध है. पंतनगर से एक हफ्ते में चार उड़ान दिल्ली के लिए उपलब्ध हैं.
ट्रेन से कैसे पहुंचेःंमायावती आश्रम चंपावत से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. टनकपुर रेलवे स्टेशन से पूर्णागिरि तक टैक्सी और बस आसानी से उपलब्ध है. मायावती आश्रम लखनऊ, दिल्ली, आगरा और कोलकाता जैसे भारत के प्रमुख स्थलों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है. टनकपुर रेलवे स्टेशन के लिए ट्रेन मिल जाती है.
सड़क से कैसे पहुंचेःंमायावती आश्रम उत्तराखंड राज्य और उत्तरी भारत के प्रमुख स्थलों के साथ मोटर वाहनों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है. आईएसबीटी आनंद विहार की बसें टनकपुर, लोहाघाट और कई अन्य गंतव्यों के लिए उपलब्ध हैं. जहां से आप आसानी से स्थानीय कैब या बस तक पहुंच सकते हैं.