खटीमा:चंपावत उपचुनाव की जीत के एक साल पूरे होने पर आज शनिवार 3 जून को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने विधानसभा क्षेत्र चंपावत पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने चंपावत की जनता को करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं की सौगात दी. हालांकि ओडिशा रेल हादसे की वजह से अन्य सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रेल हादसे में मारे गए लोगों की श्रद्धांजलि दी.
बता दें कि पिछले साल तीन जून को ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत उपचुनाव ने अपनी एतिहासिक जीत दर्ज कराई थी. चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीते थे. आज उसी जीत के उपलक्ष में चंपावत में बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, लेकिन ओडिशा रेल हादसे के कारण मुख्यमंत्री ने सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए. हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत की जनता के लिए करीब 50 करोड़ 54 लाख रुपए की 42 विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया.