खटीमाःचंपावत में तीन दिवसीय घटोत्कच महोत्सव का रंगारंग आगाज (Ghatotkach Mahotsav in Champawat) हो गया है. इस महोत्सव का आगाज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया. इस मौके पर उन्होंने घटोत्कच स्मारिका नामक एक पुस्तक का विमोचन भी किया. इससे पहले सीएम धामी ने घटोत्कच मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली की कामना की.
चंपावत में घटोत्कच महोत्सव का आगाज, CM धामी ने कही ये बात - सीएम धामी चंपावत दौरा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत में घटोत्कच महोत्सव का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने मंदिर में जाकर पूजा अर्चना भी की. उन्होंने कहा कि कुमाऊं के मंदिरों को मानसखंड कॉरिडोर के तहत विकसित किया जा रहा है.
![चंपावत में घटोत्कच महोत्सव का आगाज, CM धामी ने कही ये बात Champawat Ghatotkach Mahotsav](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16545071-thumbnail-3x2-cmdhamichamapwat.jpg)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज चंपावत के तामली क्षेत्र में स्थित ग्राम चौकी पहुंचे. जहां उन्होंने घटोत्कच महोत्सव का आगाज (CM Pushkar Dhami Inaugurated Ghatotkach Mahotsav) किया. जनता को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि घटोत्कच देवता का पर्वतीय क्षेत्र में काफी सम्मान किया जाता है. इसी के साथ कुमाऊं में कई ऐसे मंदिर हैं, जिनके विकास के लिए हम दृढ़ संकल्पित हैं. इन सभी मंदिरों को कॉरिडोर के रूप में स्थापित किए जाने पर काम हो रहा है.
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने घटोत्कच महाराज के त्याग और बलिदान को याद किया. साथ ही उत्तराखंड के सांस्कृतिक एवं धार्मिक महत्व का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के महोत्सव और मेलों के आयोजन से स्थानीय कलाकारों एवं लोगों को मंच मिलता है. साथ ही उनका उत्साह भी बढ़ता है. सरकार पहाड़ की संस्कृति और संस्कारों को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विभिन्न मंदिरों को मानसखंड कॉरिडोर (Manas Khand Corridor in Kumaon) के रूप में विकसित करने जा रहे हैं. वहीं, महोत्सव में स्कूली छात्र-छात्राओं और कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.