चंपावतः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनीं. साथ ही पौधरोपण भी किया. अपने चंपावत दौरे पर उन्होंने जनता को कई सौगातें भी दी. वहीं, सीएम धामी ने कहा कि कैंप कार्यालय के जरिए जनता की समस्याओं का जल्द समाधान हो सकेगा.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फुंगर, सल्ली, मोराडी, पल्सो, गोली, तालियाबाज और धूरा समेत 7 विद्यालयों का इंटरमीडिएट में उच्चीकरण करने की घोषणा भी की. इसके अलावा विभिन्न ग्राम पंचायतों में 12 पंचायत घरों के निर्माण की बात कही. उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी क्षेत्र टनकपुर में स्मार्ट कंट्रोल रूम का निर्माण करने और थाना बनबसा के लिए नए भवन निर्माण करने की भी घोषणा भी की.
टनकपुर में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय का उद्घाटन. ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में नए जिले बनाने का मुद्दा फिर गर्माया, CM धामी ने कही ये बड़ी बात, हरदा ने बताया शिगूफा
सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि टनकपुर में सीएम कैंप कार्यालय (Chief Minister Camp Office in Tanakpur) खुलने से लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान तो होगा ही साथ ही उन्हें देहरादून जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. यह कैंप ऑफिस जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री कार्यालय देहरादून से समन्वय स्थापित कर विकास कार्यों को गति देगा. उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिला स्तर पर जिन समस्याओं का समाधान संभव है, वो जिला स्तर पर ही हल कराई जाए. जो कार्य तहसीलदार और उप जिलाधिकारी कार्यालय से निस्तारित होने हैं, वहीं से होने चाहिए.
उन्होंने कहा कि हम चंपावत को एक मॉडल जिले के रूप में आगे बढ़ाएंगे. इसके लिए विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों की ओर से धरातल पर सर्वेक्षण किया गया है. वहीं, वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी (Forest Development Corporation Chairman Kailash Gahtori) ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने चंपावत को श्रेष्ठ जिला बनाए के लिए विभिन्न विभागीय स्तर पर लगातार बैठक कर रहे हैं. साथ ही योजनाओं का क्रियान्वयन भी करा रहे हैं.