उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत को विकास योजनाओं की सौगात, CM धामी ने ग्राम प्रधानों के मानदेय बढ़ाने का किया ऐलान - पुष्कर धामी ने 17 योजनाओं का लोकार्पण किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत को कई सौगातें दी है. उन्होंने टनकपुर में 4275.48 लाख की 17 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. साथ ही ग्राम प्रधानों का मानदेय 1500 से बढ़ाकर 3500 करने की घोषणा भी की.

cm pushkar singh dhami
पुष्कर सिंह धामी

By

Published : Sep 1, 2021, 8:20 PM IST

Updated : Sep 1, 2021, 10:59 PM IST

चंपावतःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को चंपावत के टनकपुर दौरे पर रहे. जहां उन्होंने गांधी मैदान से 4275.48 लाख की 17 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. जिसमें 3851.98 लाख की 14 योजनाओं का शिलान्यास और 423.50 लाख लागत की 3 योजनाओं का लोकार्पण शामिल है. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि सरकार सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारण इन तीन बिंदुओं पर कार्य कर रही है. सरकार की कार्यप्रणाली से उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ प्रदेश बनाने की कोशिश की जा रही है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 320 लाख रुपए की लागत से चंपावत शहर के आंतरिक मार्गों का बिटुमिनस कंक्रीट पेवमेंट की सतह सुधार का कार्य, 160.17 लाख रुपए की लागत से बने उप जिला चिकित्सालय टनकपुर में 4 बेड का आईसीयू, इमरजेंसी वॉर्ड और ऑक्सीजन पाइप लाइन का निर्माण, 100.45 लाख रुपए की लागत से बने फायर स्टेशन और टनकपुर में आवासीय/अनावासीय भवनों का निर्माण कार्य की सौगात दी.

ये भी पढ़ेंःखटीमा गोलीकांड के शहीदों को CM धामी ने दी श्रद्धांजलि, परिजनों को पेंशन का ऐलान

इसके अलावा 189.52 लाख लागत के चंपावत में ईवीएम और वीवीपीएटी गोदाम का निर्माण, 54.31 लाख के जीआईसी सुखिढांग में साइंस लैब, आर्ट क्राफ्ट कक्ष लाइब्रेरी कक्ष का निर्माण, 70.36 लाख के जीएसएस नीड़ में साइंस लैब, आर्ट क्राफ्ट रूम, लाइब्रेरी, कक्षा कक्ष का निर्माण, 70.95 लाख के जीआईसी दियुरी में साइंस लैब, कंप्यूटर कक्ष, आर्ट और क्राफ्ट रूम, लाइब्रेरी का निर्माण शामिल है.

जीएचएस पल्सों में 60.48 लाख से साइंस लैब, कंप्यूटर और अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण, 50 लाख से पूर्णागिरि मेले में समस्त अवस्थापना सुविधा, रास्ते शौचालय और साइनेज आदि का कार्य, 78.50 लाख के जिला ऑडिटोरियम चंपावत के अवशेष कार्य एवं अग्निशमन उपकरणों की स्थापना भी शामिल हैं.

वहीं, 2073.35 लाख से बने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान टनकपुर एकेडमिक ब्लॉक 1, 195.47 लाख के राजकीय औद्योगिक संस्थान तल्ला देश चंपावत, 89.11 लाख के ग्राम छिनीगोठ और भैंसाजाला में 2 मिनी नलकूप निर्माण की योजना, 339.31 लाख की नर सिंह डांडा-गुरेली सड़क और कनयूड़ा-बड़पास मोटर मार्ग समेत अन्य योजनाओं का लोकार्पण किया.

ये भी पढ़ेंःग्रामीणों ने फाड़े MLA भरत चौधरी के पोस्टर, विधायक ने दी जेल भेजने की धमकी

इसके अलावा सीलिंगटाक में स्थित टी-टूरिज्म हट की कुल धनराशि 105.50 लाख से मरम्मत व्यू प्वांइट, कैफेटेरिया, टिकट हाउस और फेंसिंग कार्य, 98 लाख की विकास खंड चंपावत में ग्राम खिरद्वारी में 1 सोलर चलित लिफ्ट, सिंचाई योजना का निर्माण, भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) चंपावत के भवन निर्माण लागत 220 लाख का शिलान्यास किया.

CM धामी ने की ये घोषणाएंः बनबसा में गैस एजेंसी, झालाकूड़ी, कोठौल और किचैल में बाढ़ सुरक्षा हेतु बाढ़ सुरक्षा योजना, घस्यारामंडी बस्ती में शारदा नदी के किनारे बाढ़ सुरक्षा योजना, उचौलीगोट में शारदा नदी पर स्नान घाट का निर्माण, चंपावत-ढकना-मौरलेख-मल्लधामिसौंन-खेतीखान मोटर मार्ग का निर्माण, हिंगला देवी मोटर मार्ग का पुनर्निर्माण एवं सुधारी करण कार्य शामिल है.

वहीं, कालूखान-गुरौली मोटर मार्ग, जमीन की व्यवस्था हो जाने पर बनबसा में सिडकुल का निर्माण, चंपावत-खेतीखान 5 किमी पैदल मार्ग का निर्माण, टनकपुर में नवनिर्मित ट्रामा सेंटर में नए फनीचर आदि की व्यवस्था कर उसे संचालित किया जाएगा. ग्राम प्रधानों का मानदेय 1500 से बढ़ाकर 3500 किया जाएगा. ग्राम प्रधानों को 10000 रुपए की आकस्मिक निधि व्यय करने की अनुमति दी जाएगी. 500 पंचायत घरों के निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपए की धनराशि अवमुक्त की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःऋषिकेश: आपस में भिड़े थे BJP नेता, मेयर अनीता ममगाईं समेत तीन को नोटिस

वहीं, कार्यक्रम में 160 से ज्यादा जन समस्याएं भी दर्ज की गई. जिनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो कार्य जिस स्तर का हो, उसका निस्तारण उसी स्तर पर करें. यदि बेवजह शिकायतें उच्च स्तर पर आएगी तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी. इस प्रकार की कार्यप्रणाली से सरकार काम कर रही है. साथ ही कहा कि उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदेश बनाना चाहते हैं, ताकि अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश को ख्याति मिल सके.

Last Updated : Sep 1, 2021, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details