चंपावतःमुख्यमंत्री बनने के बाद पहली दफा चंपावत पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. मौसम खराब होने के कारण उनके हेलीकॉप्टर की लैंडिंग काफी देर बाद हुई. मुख्यमंत्री धामी ने अमोड़ी में निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए 10 करोड़ रुपये से अधिक की विकासशील योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया.
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने चंपावत दौरे के कार्यक्रम में सबसे पहले अमोड़ी पहुंचे. हालांकि खराब मौसम के कारण लैंडिंग लेट हुई. सीएम के दौरे को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखा. सीएम धामी ने अमोड़ी में निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान सीएम धामी, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, लोकसभा सांसद अजय टम्टा और चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक कैलाश गहतोड़ी ने कहा कि हमारे क्षेत्र के हमारे अपने नेता को राज्य की बागडोर देना हमारे लिए गर्व की बात है. उन्होंने इसके लिए भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में राज्य नई ऊंचाइयों को छुएगा.
UPSC, PCS की मुख्य परीक्षा के परीक्षार्थियों को मिलेंगे 50 हजार रुपयेःसीएम पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं राज्य की सेवा में पूरे समर्पण एवं लगन के साथ हमेशा तत्पर रहूंगा. सीएम ने कहा कि जिन कार्यों की घोषणा की जाएगी उन सभी को पूरा भी किया जाएगा. हमारा युवाओं को रोजगार देने में पर फोकस रहेगा. इसके लिए हम सभी विभागों में खाली पड़े लगभग 24 हजार पदों को भरने का अभियान शुरू कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि UPSC और PCS की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वालों को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.