चंपावत: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय चंपावत दौरे पर थे. इस दौरान टनकपुर में सीएम धामी उत्तराखंड के प्रथम किताब कौथिग कार्यक्रम में शामिल हुए और मेले में लगे स्टॉल्स पर जाकर किताबों का निरीक्षण भी किया. इसके साथ ही सीएम धामी ने चिलियाघोल ऊंचौलीगोठ में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बंशी कुमार के घर दोपहर का भोजन कर परिजनों से मुलाकात की.
दाल-चावल और आलू की सब्जी...RSS कार्यकर्ता के घर CM धामी ने किया दोपहर का भोजन - हल्द्वानी में पार्टी के दलित कार्यकर्ता नंदकिशोर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को चंपावत दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने चिलियाघोल ऊंचौलीगोठ में आरएसएस कार्यकर्ता बंशी कुमार के घर दोपहर का भोजन किया और उनके परिजनों से मुलाकात भी की.
Etv Bharat
इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर हल्द्वानी में पार्टी के दलित कार्यकर्ता नंदकिशोर के घर पर भोजन किया था. इस दौरान सीएम धामी ने लौकी की सब्जी, रोटी, चावल और मीठे में खीर का स्वाद लिया था.
ये भी पढ़ें:दलित कार्यकर्ता के घर सीएम ने खाई रोटी-लौकी और खीर, जमीन पर बैठ यूं लिया स्वाद