खटीमा: उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी और खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत के बडोला में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान लोगों से अपना जुड़ाव दिखाने के लिए उन्होंने लोगों से कुमाऊंनी भाषा में बात की. इसके अलावा सीएम ने रोड शो निकालकर अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया.
बडोला में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनके पिता जी आर्मी में थे और उनसे उन्होंने एक ही चीज सीखी है, वो है अनुशासन. इसके साथ ही उन्होंने कुमाऊंनी भाषा में लोगों से वोट देने की अपील की है.
पढ़ें-Uniform Civil Code: उत्तराखंड सरकार ने पांच सदस्यीय ड्राफ्ट कमेटी का किया गठन