चंपावत: मां पूर्णागिरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के शिलान्यास समारोह में सीएम पुष्कर धामी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा चंपावत जिले को राज्य के बाकी हिस्सों के लिए 'विकास के मॉडल' के रूप में उभरना चाहिए. हम शिक्षा, सौंदर्यीकरण, स्वास्थ्य, प्रशासन, कृषि, पर्यटन समेत हर पहलू में चंपावत को एक मॉडल बनाना चाहते हैं. हम इस दिशा में लगातार काम कर रहे हैं. रिवर राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग भी शुरू की जाएगी.
बता दें कि विधानसभा चुनाव 2022 में खटीमा विधानसभा से पुष्कर सिंह धामी हार गए थे. वहीं, मई में हुए उपचुनाव में उन्होंने चंपावत से जीत हासिल की थी. धामी ने जिले में मां पूर्णागिरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के शिलान्यास समारोह में एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा चंपावत उत्तराखंड के लिए विकास के एक मॉडल के रूप में उभरना चाहिए.
ये भी पढ़ें:लोहाघाट के अद्वैत आश्रम मायावती पहुंचे CM धामी, कैलाश गहतोड़ी संग लगाया ध्यान
सीएम धामी ने कहा हम चाहते हैं कि चंपावत शिक्षा, पर्यटन और स्वास्थ्य सेवा सहित हर क्षेत्र में अपनी पूरी क्षमता का एहसास करें. चंपावत के 100 स्कूलों का मेकओवर किया जाएगा. मानसखंड कॉरिडोर परियोजना के तहत क्षेत्र के सभी श्रद्धेय मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जाएगा. बता दें कि मानसखंड गलियारा या मंदिर माला परियोजना उपचुनाव से पहले धामी ने चंपावत के लोगों से किए गए प्रमुख वादों में से एक थी.
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय दौरे पर चंपावत पहुंचे हैं. इस दौरान सीएम ने टनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम हॉल में आयोजित जनसभा और जनता मिलन कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान सीएम ने भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता से मुलाकात की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा वह दो दिवसीय दौरे पर अपनी विधानसभा चंपावत पहुंचे हैं, जहां पर उन्होंने बीते रोज एक अरब से भी ज्यादा की विकास योजनाओं लोकार्पण व शिलान्यास किया है. जिसमें टनकपुर तहसील क्षेत्र के भी कई विकास कार्य है.
सीएम ने कहा चंपावत जिले को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित करने की कवायत शुरू कर दी गई है. उनके दौरे के दौरान कई लोगों ने विकास और समस्या संबंधित मांग पत्र उनके सामने रखे हैं, जिनको वह अपने साथ ले जा रहे हैं. उन पर प्रमुखता के साथ सरकार द्वारा कार्य किया जायेगा. इस दौरान सीएम धामी ने चंपावत जिले के धोन, स्वाला, अमोदी, सुखीढांग के इलाकों का दौरा किया और स्थानीय लोगों से बातचीत की. दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने नागरिकों की शिकायतें भी सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के तत्काल समाधान के निर्देश दिए.
सीएम ने टनकपुर से लगी शारदा नदी और बनबसा की हड्डी नदी में बाढ़ राहत कार्यों को प्रमुखता के साथ शुरू करवाने की बात कही. उन्होंने कहा चंपावत विधानसभा की जनता ने उपचुनाव में उन विश्वास जताया और प्रचंड जीत से नवाजा. जिसके चलते उन्हें चंपावत और उत्तराखंड की सेवा करने का अवसर मिल रहा है. सीएम ने भाजपा कार्यकर्ताओं को समर्पण के साथ पार्टी को आगे बढ़ाने का आह्वान किया. ताकि पीएम मोदी देश को 2024 के साथ-साथ अगले 30 से 40 सालों तक देश का नेतृत्व मिल सके. भारत एक बार फिर सोने की चिड़िया बन सके.