खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार दोपहर चंपावत के दूरस्थ नेपाल सीमा से लगे तामली क्षेत्र पहुंचे. हेलीपैड से मुख्यमंत्री धामी आम जनता के साथ लगभग तीन से चार किलोमीटर पैदल चलकर जनसभा स्थल तक पहुंचे. जहां स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक जनसभा को भी संबोधित किया.
उन्होंने कहा 'मैं अगर गाड़ी में बैठ कर यहां तक आता तो आप सब लोग पीछे रह जाते, इसलिए हमने फैसला किया कि हम भी पैदल चलकर सभा स्थल तक जाएंगे, मैं आपका बेटा हूं मैं आपका साथ कभी नहीं छोडूंगा'.
चंपावत के दूरस्थ क्षेत्र तामली पहुंचे सीएम धामी पढ़ें- चारधाम यात्रा में टूट रहा रिकॉर्ड, महज 12 दिनों में 4 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन मुख्यमंत्री ने कहा मै क्षेत्र की जनता का हालचाल जानने व आशीर्वाद लेने आया हूं. जनता ने मुझे भरपूर प्रेम दिया है. यह मुख्यमंत्री धामी का इस क्षेत्र में लगातार दूसरा दौरा है. मंच तामली क्षेत्र को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. सीएम धामी के इन दौरों को कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने के उद्देश्य से जोड़ कर देखा जा रहा है.
पढ़ें-चारधाम यात्रा में टूट रहा रिकॉर्ड, महज 12 दिनों में 4 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
इस दौरान मुख्यमंत्री धामी के साथ भाजपा के कई मंत्री व विधायक पूर्व विधायक भी मौजूद रहें. सीएम धामी व भाजपा कार्यकर्ता चंपावत उपचुनाव में जीत के लिए कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. जिसके लिए भाजपा के कई मंत्री व दिग्गज नेता चंपावत में डेरा डाले हुए हैं. जनसभा के बाद मुख्यमंत्री तामली अस्थायी हेलीपैड से हेलीकॉप्टर में चंपावत सर्किट हाउस हेलीपैड के लिए निकल गए.