देहरादून: शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत दौरे पर रहे. चंपवात में सीएम धामी श्री रीठा साहिब पहुंच. जहां गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सीएम धामी का स्वागत किया. इसके बाद सीएम धामी ने सिखों के प्रमुख तीर्थ स्थल गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब में जोड़ मेले का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने श्री रीठा साहिब गुरुद्वारा दरबार में मत्था टेक कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की.
मुख्यमंत्री ने श्री रीठा साहिब में आयोजित जोड़ मेले की सभी को बधाइयां दी. सीएम धामी ने कहा मेरी प्रार्थना है कि यह मेला सभी के जीवन में नव तरंग, नव उमंग और नवसृजन लेकर आए. उन्होंने कहा यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे आज मुख्य सेवक के रूप में रीठा साहिब जैसे पवित्र स्थल पर अरदास करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है. उन्होंने कहा गुरु ग्रंथ साहिब में कहा गया है कि जितने बैसन साध जन, सो थान सुहन्दा अर्थात जहाँ महापुरुषों के चरण पड़ते हैं वह स्थान तीर्थ बन जाता है.
पढ़ें-सीढ़ियों पर लड़खड़ा कर गिरने लगे सीएम धामी, तो SOG ने संभाला, देखिये वीडियो
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा श्री रीठा साहिब ऐसा दिव्य स्थान है जहां गुरुनानक देव जी ने सत्संग कर कड़वे रीठे में मिठास भर कर दुनिया को प्रेम, सेवा व समर्पण का संदेश दिया था.मुख्यमंत्री ने कहा इस प्रकार के मेले हमारी लोक संस्कृति और लोक परंपराओं को बढ़ावा देने का काम करते हैं. पहले जब संचार और परिवहन की सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं, तो इन मेलों और त्यौहारों के द्वारा ही मित्रों और सगे- संबंधियों से मुलाकात संभव हो पाती थी. गुरुनानक देव जी की शिक्षाओं में ‘इक ओंकार सत नाम’ का मूल मंत्र गहन प्रेरणा देने वाला है. भलाई के मार्ग पर चलने के साथ-साथ करुणा, न्याय और समानता की भावना को प्रदर्शित करने वाली उनकी शिक्षाएं सारी मानव जाति का मार्गदर्शन करने वाली हैं.