चंपावत: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज चंपावत के टनकपुर पहुंचे. इस मौके पर मंत्री रेखा आर्य भी मौजूद रहीं. मुख्यमंत्री टनकपुर के श्री बांके बिहारी खाटू श्याम मंदिर पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री ने सबसे पहले खाटू श्याम बाबा के मंदिर में मत्था टेका. साथ ही उन्होंने प्रदेश की खुशहाली की कामना की. इसके बाद सीएम धामी ने टनकपुर से राजस्थान के श्री खाटू श्याम मंदिर के लिए बस सेवा का पूर्ण विधि-विधान से पूजा पाठ कर शुभारंभ किया.
बस सेवा का शुभारंभ करने के बाद सीएम धामी टनकपुर में आयोजित आजीविका सरस मेला स्थल पहुंचे. मुख्यमंत्री ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया. इस मौके पर स्थानीय समाजसेवियों एवं पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री धामी का स्वागत किया. टनकपुर में आयोजित हो रहे आजीविका सरस मेले में देश के 11 विभिन्न राज्यों से आए स्वयं सहायता समूह द्वारा लगभग 200 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं. जिनमें सभी राज्य के स्थानीय एवं सांस्कृतिक उत्पादों को रखा गया है.