चंपावत: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (uttarakhand CM pushkar singh dhami) के पास एक राइफल समेत दो करोड़ रुपए की संपत्ति (CM pushkar singh dhami property) है. इसके अलावा उन पर 47 लाख रुपये से अधिक का कर्ज भी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत विधानसभा उपचुनाव (Champawat byelection) के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था. उसी के हलफनामे में उन्होंने इसकी घोषणा की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास जो राइफल है, वो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय है.
1.5 लाख रुपए की राइफल रखते हैं धामी, CM के ऊपर है 47 लाख का कर्ज
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (uttarakhand CM pushkar singh dhami) को हथियार का भी शौक है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत विधानसभा उपचुनाव (Champawat byelection) में दिए अपने हलफनामे में बताया है कि उनके पास 1.5 लाख रुपए की एक राइफल भी है. हालांकि राइफल का उन्होंने कभी इस्तेमाल नहीं किया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ऊपर 47 लाख रुपए का कर्जा भी है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास जो राइफल है, उसकी कीमत 1.5 लाख रुपए है. हालांकि उन्होंने अपने हलफनामे ने साफ किया है कि उन्होंने कभी भी इस राइफल का इस्तेमाल नहीं किया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ कोई मामला भी लंबित नहीं है.
पढ़ें-सहकारी बैंक भर्ती घोटाले के आरोपियों के बैंक खातों की जांच की मांग, जन संघर्ष मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हलफनामे के अनुसार उन पर 47 लाख रुपए का कर्ज भी है. उनकी पूरी संपत्ति की कीमत दो करोड़ रुपए है. वहीं उनकी पत्नी के नाम पर 47 लाख रुपये की संपत्ति है. बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिए 9 मई को नामांकन किया था. चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान होगा, जिसका परिणाम 3 जून को आएगा.