उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत लोगों ने थामा झाडू, लोहावती नदी तट को चमकाया

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत पर्यावरण को साफ, स्वच्छ रखने व सिंगल यूज प्लास्टिक से निजात पाने के लिए अभियान चलाया गया. नाले में तब्दील हो चुकी लोहावती नदी को जेसीबी की मदद से चौड़ा किया गया और प्लास्टिक व लकड़ी के सैकड़ों टन कूडे का निस्तारण किया गया

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत लोगों ने थामा झाडू

By

Published : Oct 23, 2019, 5:42 PM IST

चंपावतः स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत पर्यावरण को साफ, स्वच्छ रखने व सिंगल यूज प्लास्टिक से निजात पाने के लिए अभियान चलाया गया. इस दौरान डीएम एसएन पाण्डेय के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने पैदल यात्रा कर लोहावती नदी के किनारे बने रिकेश्वर मंदिर के स्नानाघाट, शमशानघाट में वृहत रूप से सफाई किया.

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत लोगों ने थामा झाडू

वहीं, नाले में तब्दील हो चुकी लोहावती नदी को जेसीबी की मदद से चौड़ा किया गया और प्लास्टिक व लकड़ी के सैकड़ों टन कूडे का निस्तारण किया गया. इस दौरान स्कूली छात्र- छात्राओं, एनसीसी व एनएसएस के लोगों में भी सफाई अभियान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला.

ये भी पढ़ेंःपंचायत चुनाव आचार संहिता हटते ही अल्मोड़ा में हुई पहली कैबिनेट, 15 प्रस्तावों पर लगी मुहर

लोहावती नदी लोहाघाट नगर की जीवन रेखा है, लेकिन बढ़ते जनसंख्या दबाव के कारण नदी सूखने की कगार पहुंच गई है. जिलाधिकारी एसएन पाण्डेय और एसपी धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि जिले में आगे भी स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत अन्य जगहों पर इस तरह का अभियान चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details