उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हैंडपंप को लेकर आपस में भिड़े डीएम के अर्दली और बाबू, मामला दर्ज

इस मामले में डीएम के अर्दली ने बाबू के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.

champawat
चंपावत

By

Published : Dec 4, 2019, 10:33 PM IST

चंपावत:जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात एक अर्दली और बाबू के बीच हैंडपंप को लेकर विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि जल संस्थान द्वारा चैकी गांव में हैंडपंप लगवा जा रहा था, जिसे लेकर ये विवाद शुरू हुआ और दोनों की इसी गांव का रहने वाले हैं.

हैंडपंप को लेकर आपस में भिड़े डीएम के अर्दली और बाबू.

बता दें कि डीएम कार्यालय में तैनात अर्दली रमेश नाथ और चैकी के प्रधान मोहन चंद्र पांडेय ने महिलाओं के साथ डीएम एसएन पांडेय और एसपी धीरेन्द्र गुंज्याल को शिकायत पत्र सौंपा है. जिसमें रमेश नाथ ने कहा कि डीएम कार्यालय में तैनात बाबू नवीन देउपा ने पहले तो हैंडपंप लगवाने का कार्य बंद करवा दिया और बाद में प्रस्तावित जगह से उसे वन विभाग के गेट के पास हैंडपंप लगवाना शुरू करवा दिया.

पढ़ें- करियर को लेकर हैं कंफ्यूज तो यहां मिलेगा गाइडेंस, करना होगा ये काम

रमेश के मुताबिक बुधवार सुबह को वे जब हैंडपंप की जगह बदलवाने को लेकर वन पंचायत गेट के पास गए तो नवीन देउपा ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की. इस दौरान गांव के प्रधान भी वहीं मौजूद थे. इस मामले में नवीन देउपा के खिलाफ रमेश ने कोतवाली में तहरीर भी दी है. पुलिस ने रमेश नाथ के तहरीर पर धारा 323 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है.

वहीं, आरोपों को लेकर नवीन देउपा का कहना है कि रमेश नाथ हैंडपंप को अपने घर के पास लगवाना चाहते थे. जबकि यह फारेस्ट गेट पास स्वीकृत है, जहां तक मारपीट और गाली गलौज का आरोप है. वह उनके द्वारा मेरे साथ की गई है, जिसकी वह रिपोर्ट दर्ज कराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details