उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों का होगा पुनर्वास, लोगों को नशे के खिलाफ किया जागरूक - Champawat Children involved in begging

भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों का पुनर्वास होगा. इसके लिए चंपावत पुलिस की ओर से ऑपरेशन मुक्ति चला रही है. तीन चरणों में भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को भिक्षाटन छुड़ाकर शिक्षा से जोड़ा जाएगा.

भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों का होगा पुनर्वास
भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों का होगा पुनर्वास

By

Published : Mar 20, 2021, 5:25 PM IST

Updated : Mar 20, 2021, 7:18 PM IST

चंपावत/काशीपुर:बाल भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के पुनर्वास को लेकर चंपावत पुलिस की ओर से ऑपरेशन मुक्ति चलाया जा रहा है. अभियान के तहत प्रदेश के सभी जिलों में भिक्षा नहीं, शिक्षा दें थीम पर पुनर्वास कार्यक्रम चलाया जाएगा. वही, काशीपुर में उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज की एनएसएस शाखा इकाई के तत्वाधान में कचनालगाजी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवियों ने नशा उन्मूलन जनजागरण रैली निकाली.

चंपानत पुलिस ऑपरेशन मुक्ति के तहत सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के सहयोग से आम जनता को जागरूक किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने और उनके पुनर्वास के लिए तीन चरणों में अभियान संचालित किया जाएगा, जिसमें पहले चरण में एक से 15 मार्च तक भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों व उनके परिवारों का चिन्हित किया गया. जिसमें अब तक 164 बच्चे चिन्हित किए जा चुके हैं.

भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों का होगा पुनर्वास

जबकि, 16 से 31 मार्च तक दूसरे चरण में सभी स्कूल, कालेजों, सार्वजनिक स्थानों, बस-रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थानों में बच्चों को भिक्षा न दिए जाने के संबंध में रैली, नुक्कड़ नाटकों, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से जागरूकता अभियान संचालित किए जाएंगे. वहीं, 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलने वाले तीसरे चरण में भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को भिक्षावृत्ति से हटाकर उनके तथा उनके माता पिता की काउंसलिग कर, बच्चों को शिक्षा प्रदान करने की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, एक बार पुनर्वासित बच्चों के पुन: भिक्षावृत्ति में लिप्त पाए जाने पर उनके माता पिता के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:राजाजी नेशनल पार्क में शावक की मौत से हड़कंप, आपसी संघर्ष की आशंका

काशीपुर में नशा उन्मूलन को लेकर निकाली रैली

काशीपुर में उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज की एनएसएस शाखा इकाई के तत्वाधान में कचनालगाजी स्थित रा. प्रा. विद्यालय में सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवियों ने वार्ड में नशा उन्मूलन जनजागरण रैली निकाली. बौद्धिक सत्र के दौरान बायो प्रवक्ता श्रवण कुमार मिश्रा ने स्वयंसेवकों को नशे के रूप में पढ़ाई , देशभक्ति और व्यापार का करने पर बल दिया.

काशीपुर नशा के खिलाफ रैली

श्रवण कुमार मिश्रा ने स्वयं सेवियों से समाज की इस बुराई का समूल नष्ट करने का आवाहन किया. वक्ता कौशलेश कुमार गुप्ता ने भी नशा उन्मूलन पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शादी समारोह में शराब के बढ़ते चलन पर भी अंकुश लगाने की जरूरत है. इसके लिए समाज को जागरूक होना चाहिए.

Last Updated : Mar 20, 2021, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details