उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर-बनबसा में किया जनसंपर्क, लोगों से की वोट अपील - लोगों से की वोट अपील

चंपावत विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी मुख्यमंत्रियों पुष्कर सिंह धामी आज अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत चंपावत जिले के टनकपुर नगर पहुंचे थे. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने टनकपुर के प्रसिद्ध शारदा घाट पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया.

Champawat by election
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर बनबसा में किया जनसंपर्क.

By

Published : May 26, 2022, 5:12 PM IST

चंपावत: उत्तराखंड में चंपावत उपचुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए केवल दो ही दिनों का समय शेष बचा है. ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत में ताबड़तोड़ जनसंपर्क और सभाएं कर रहे हैं. इस क्रम में आज मुख्यमंत्री धामी ने टनकपुर बनबसा क्षेत्र का दौरा किया और जनता से अपने लिए वोट रूपी आशीर्वाद मांगा.

चंपावत विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी मुख्यमंत्रियों पुष्कर सिंह धामी आज अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत चंपावत जिले के टनकपुर पहुंचे थे. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने टनकपुर के प्रसिद्ध शारदा घाट पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे अक्सर ऐसा लगता है कि मुझे आपके प्रेम व भावना के चलते माता पूर्णागिरि और माता शारदा ने सेवा करने के लिए यहां भेजा है.

पढ़ें- हरदा ने ऐसे उठाया गड्ढों और मौके का फायदा, बीच सड़क पर शुरू किया धरना

उन्होंने कहा कि टनकपुर शहर का चयन स्मार्ट सिटी में हो गया है. इसके विकास के लिए लगभग 100 करोड़ रुपए खर्च होंगे. मैं आपसे कहने आया हूं कि 31 मई को आप सब लोग वोट करें, जिससे क्षेत्र के विकास का आपका और हमारा सपना पूरा हो सके. वहीं, अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के चलते आज मुख्यमंत्री धामी टनकपुर क्षेत्र के अंबेडकरनगर, मनिहार गोट एवं बनबसा में जनसंपर्क व कई छोटी-छोटी जनसभाओं को संबोधित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details