उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारत-नेपाल बॉर्डर से नशा तस्कर गिरफ्तार, 33 लाख की चरस बरामद - भारत-नेपाल बॉर्डर से चरस तस्कर गिरफ्तार

बनबसा में एसएसबी और पुलिस टीम ने गश्त के दौरान नेपाल के एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से 3 किलो 300 ग्राम चरस बरामद की गई है. पुलिस ने तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. चरस की कीमत 33 लाख रुपये है.

banbasa
बनबसा

By

Published : Sep 27, 2021, 3:22 PM IST

Updated : Sep 27, 2021, 3:58 PM IST

बनबसाःचंपावत के बनबसा में एसएसबी और पुलिस टीम ने नेपाल के तस्कर को 3 किलो 300 ग्राम चरस के साथ बॉर्डर इलाके से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक तस्कर नेपाल में स्वयं चरस तैयार करता है और भारत में महंगी दर पर बेचता है. पुलिस ने तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act, 1985) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

एसएसबी (Sashastra Seema Bal) 57वीं वाहिनी की E-कंपनी के असिस्टेंट कमांडेंट गजेंद्र कुमार और शारदा बैराज पुलिस चौकी प्रभारी एसआई हेमंत कठैत की टीम भारत-नेपाल सीमा पिलर संख्या 805/8 A के पास रविवार रात गश्त कर रही थी. इसी बीच नेपाल की ओर से शारदा नदी के रोखड़ से भारतीय सीमा में प्रवेश कर चुके नेपाल के एक युवक को रोका गया.

नेपाल बॉर्डर से चरस बरामद

ये भी पढ़ेंः मसूरी के मालरोड में नशे में धुत युवकों ने किया जमकर हंगामा, लोगों ने की पिटाई

पुलिस के मुताबिक तलाशी लेने पर युवक के पास से 3 किलो 300 ग्राम चरस बरामद हुई. पुलिस के मुताबिक तस्कर मधन बहादुर बोहरा (45) नेपाल के बझांग जिले के मष्टा गांव का रहने वाला है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने स्वयं गांव में चरस तैयार की है. पुलिस ने बताया कि तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में चरस की कीमत 10 लाख रुपये प्रति किलो है. यानि पुलिस और एसएसबी ने 33 लाख की चरस बरामद की है. पुलिस के मुताबिक इस महीन की सबसे बड़ी चरस तस्करी पकड़ी है.

Last Updated : Sep 27, 2021, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details