बनबसाःचंपावत के बनबसा में एसएसबी और पुलिस टीम ने नेपाल के तस्कर को 3 किलो 300 ग्राम चरस के साथ बॉर्डर इलाके से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक तस्कर नेपाल में स्वयं चरस तैयार करता है और भारत में महंगी दर पर बेचता है. पुलिस ने तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act, 1985) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
एसएसबी (Sashastra Seema Bal) 57वीं वाहिनी की E-कंपनी के असिस्टेंट कमांडेंट गजेंद्र कुमार और शारदा बैराज पुलिस चौकी प्रभारी एसआई हेमंत कठैत की टीम भारत-नेपाल सीमा पिलर संख्या 805/8 A के पास रविवार रात गश्त कर रही थी. इसी बीच नेपाल की ओर से शारदा नदी के रोखड़ से भारतीय सीमा में प्रवेश कर चुके नेपाल के एक युवक को रोका गया.