चंपावत:उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है. जिसकी वजह से नदी नाले उफान पर हैं और जगह-जगह भूस्खलन और बोल्डर गिरने कई सड़कें बाधित (Landslides and falling boulders obstructed many roads) हैं. वहीं, भारी बारिश की वजह से चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (Champawat Tanakpur National Highway) पर स्वाला के पास 25 मीटर सड़क बह गया. जिससे टनकपुर-चंपावत एनएच पर यातायात बाधित हो गया है. डीएम ने राष्ट्रीय राजमार्ग खोलने के लिए अधिकारियों के साथ आपात बैठक की.
चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वाला में लगभग 25 मीटर सड़क बह गई है. जिसे खोलने का कार्य गतिमान है. राजमार्ग पर फिलहाल छोटे बड़े सभी वाहनों के आवाजाही बंद है. प्रशासन मार्ग खोलने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. सड़क बंद होने से पहाड़ को आने वाले सैकड़ों यात्री टनकपुर में फंस गए हैं. जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने जिले के सभी अधिकारियों के साथ आपात बैठक कर सभी को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं.