उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीन दिनों से बंद पड़ा चंपावत-टनकपुर नेशनल हाईवे खुला - एनएच-9 खुला

चंपावन-टनकपुर हाईवे बंद होने से जरुरी सामान चंपावत नहीं पहुंच पा रहा था, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. चंपावत में जरुरी सामान की किल्लत भी होने लगी थी.

चंपावत
चंपावत

By

Published : Apr 12, 2020, 9:15 AM IST

चंपावत: पिछले तीन दिनों से बंद पड़ा चंपावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग शनिवार शाम को खोल दिया गया. हाईवे खुलने के बाद रास्ते में फंसे हुए जरुरी सामान के ट्रक और अन्य वाहन चंपावत पहुंच पाए. हाईवे बंद होने की वजह से चंपावत जिले की लाइफ लाइन बुधवार से ठप पड़ी हुई थी.

बता दें कि चंपावत से टनकपुर के बीच ऑल वेदर रोड के लिए पहाड़ों की कटिंग का काम चल रहा है. जिसक वजह से पहाड़ दरक कर हाईवे पर आ रहे थे. बुधवार को भी पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा हाईवे पर आ गया था.

पढ़ें-काशीपुर: 11वीं के छात्र ने बनाया फेस शील्ड, 'कोरोना वॉरियर्स' को मिलेगी मदद

हाईवे पर मलबा आने की वजह से 80 से अधिक जरुरी सामान के वाहन बीच रास्ते में फंस गए है. यानी चंपावत का लाइफ लाइन रुक गई थी. प्रशासन लगातार मलबे को हटाने का प्रयास कर रहा था. लेकिन पहाड़ी बार-बार दरक रही थी. जिसकी वजह से लोगों रास्ते खोलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. हालांकि शनिवार को हाईवे से मलबा हटा दिया गया, जिसके बाद यहां से यातायात सुचारु हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details